Breaking News:

देहरादून : अखिल भारतीय ब्राह्मण सभा ने रुद्राक्ष के पेड़ों का किया वृक्षारोपण -

Saturday, May 11, 2024

एस्ट्राजेनेका कम्पनी ने दुनियाभर से कोविशील्ड कोरोना टीका वापस मंगाया, जानिए खबर -

Saturday, May 11, 2024

देहरादून : कौन कौन से अवैध बस्तियों पर चलेगा बुलडोजर, जानिए खबर -

Saturday, May 11, 2024

सेंट मेरी स्कूल में “ब्लड डोनेशन कैम्प” का आयोजन, जानिए खबर -

Saturday, May 11, 2024

केजरीवाल जेल से आये बाहर, किया हनुमान का दर्शन, जानिए खबर -

Saturday, May 11, 2024

अक्षय तृतीया पर भव्य चंदन यात्रा दर्शन का आयोजन -

Sunday, May 5, 2024

पहचान : रवि बिजारनिया बने पीआरएसआई देहरादून चैप्टर के अध्यक्ष -

Sunday, May 5, 2024

नगर निगम चुनाव देहरादून : महिलाओ के लिए 34 सीट होंगी आरक्षित -

Sunday, May 5, 2024

केन्या में एक बार फिर बाढ़ और भारी बारिश का कहर 150 लोगो की मौत, -

Wednesday, May 1, 2024

पहचान : पर्यावरण संरक्षण रत्न अवार्ड से अंकित तिवारी हुए सम्मानित -

Wednesday, May 1, 2024

सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार को एमजी मोटर्स ने किया लॉन्च , जानिए खबर -

Sunday, April 28, 2024

देहरादून : भारूवाला ग्रांट वार्ड में सफाई की मांग को लेकर दिया ज्ञापन, जानिए खबर -

Saturday, April 27, 2024

जौनपुर : परीक्षा में “जय श्रीराम ” लिख कॉपिया भरी, पास हुए, अब शिक्षक हुए निलंबित -

Saturday, April 27, 2024

तीन महिलाओं को “वैम्पायर फेशियल” करवाना भारी पड़ा, हो गईं एड्स की शिकार, जानिए खबर -

Saturday, April 27, 2024

कार्यस्थल पर सुरक्षा और स्वास्थ्य: एक सतत प्रयास…. -

Saturday, April 27, 2024

देहरादून की ऋतु सिंह को “मिसेस स्कल्प्टेड परफेक्शन” का मिला खिताब, जानिए खबर -

Saturday, April 27, 2024

राष्ट्रपति ने मेडिकल के 598 विद्यार्थियों को उपाधि प्रदान की -

Tuesday, April 23, 2024

देहरादून : जेल में कैद बंदी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत -

Tuesday, April 23, 2024

“मिस टीन उत्तराखंड” का आयोजन -

Tuesday, April 23, 2024

सत्ता के खातिर समाज को बांटने के लिए धर्म और जातिवाद की राजनीति करते हैं नरेन्द्र मोदीः करन माहरा -

Tuesday, April 23, 2024



ग्राम स्वराज अभियान उत्तराखंड: पहला दिन सामाजिक न्याय दिवस

पिथौरागढ़ | मुख्यमंत्री  त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने पिथौरागढ़ में प्रदेश में संचालित हो रही ग्राम स्वराज अभियान का शुभारम्भ किया। अभियान के तहत पहला दिन सामाजिक न्याय दिवस के रूप में मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ करते हुए मुख्यमंत्री ने सामाजिक न्याय दिवस के अवसर पर डाॅ.भीम राव अम्बेडकर के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने पिथौरागढ़ नगर हेतु 79 करोड़ 44 लाख 84 हजार रूपये की लागत से निर्मित पिथौरागढ़(आंवलाघाट-रामगंगा) पम्पिंग पेयजल योजना का भी लोकार्पण किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि भारत रत्न बाबा साहब डाॅ.भीम राव अम्बेडकर के जन्म दिवस को हम सामाजिक न्याय दिवस के रूप में मना रहे है। जिसका उद्देश्य समाज में बाबा साहब के विचारों के अनुरूप सामाजिक समरसता, सामाजिक न्याय, सामाजिक एकता एवं आपसी सौहार्द बढ़ाना है। बाबा साहब डाॅ.अम्बेडकर के विचारों को अपने जीवन में आत्मसात कर हमें समाज में आपसी प्रेम एवं भाईचारे को बढ़ाने हेतु मिलजुल कर कार्य करना होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में स्वास्थ्य सुविधाओं के विकास पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। जिला चिकित्सालय पिथौरागढ़ प्रदेश का सर्वाधिक चिकित्सक वाला चिकित्सालय है, जिसमें 27 चिकित्सक अपनी सेवाएं दे रहे है। उन्होंने कहा कि पिथौरागढ़ में निर्माणाधीन बेस चिकित्सालय भवन हेतु इस वर्ष 10 करोड़ रूपये की व्यवस्था की गयी है। पिथौरागढ़ में आगामी 03 माह में नर्सिंग काॅलेज कार्य करना प्रारम्भ कर देगा। इसके अतिरिक्त जिला चिकित्सालय पिथौरागढ़ में डाॅयलेसिस, टेलीरेडियोलाॅजी एवं टेलीमेडिसन की व्यवस्था शीघ्र शुरू करने के साथ ही जिला चिकित्सालय में 125 किलोवाॅट क्षमता का जनरेटर भी उपलब्ध कराया जायेगा। जनपद पिथौरागढ़ के जिला महिला चिकित्सालय को भी उच्चीकृत किया जायेगा।  मुख्यमंत्री  त्रिवेन्द्र ने कहा कि नये भारत का सपना जो प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी द्वारा देखा गया है। जिसमें 2022 तक बेघरो को आवास मुहैया कराना, प्रत्येक घर में विद्युत, स्वच्छ पानी, व शौचालय निर्माण, प्रत्येक घर के एक सदस्य को रोजगार उपलब्ध कराना एवं बेटियां सुरक्षित रहें इस सपने को साकार करने हेतु तत्परता से कार्य किया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने जनपद पिथौरागढ़ में बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं अभियान के अंतर्गत उल्लेखनीय कार्य करने तथा जनपद में लिंगानुपात को 813 प्रति हजार से 930 तक बढ़ाये जाने के प्रयासों की सराहना की।  इस अवसर पर मुख्यमंत्री  त्रिवेन्द्र ने दिनांक 14 अप्रैल से 05 मई 2018 तक आयोजित होने वाले ग्राम स्वराज अभियान का शुभारम्भ करते हुए कहा कि आर्थिक रूप से कमजोर तबके के लोगों को समाज की मुख्य धारा से जोड़ने के लिये हम प्रयासरत है। मुख्यमंत्री ने नन्दा गौरा कन्या धन योजना के अन्तर्गत 06 लाभार्थियों को 50 हजार रूपये के सावधि जमा चैक वितरित किये। इसके साथ ही उन्होंने उज्ज्वला योजना के अन्तर्गत 05 लाभार्थियों को गैस संयोजन तथा 10 लाभार्थियों को गैस चूल्हें वितरित किए। सौभाग्या योजना के अन्तर्गत 10 लाभार्थियों को निःशुल्क विद्युत संयोजन उपलब्ध कराये गये। बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत जनपद में 06 सार्वजनिक स्थानों एवं 15 जी.जी.आई.सी. विद्यालयों में स्थापित की जाने वाली सेनेटरी नैपकिन इंसुलेटर एवं वैडिंग मशीनों का भी मुख्यमंत्री ने उद्घाटन किया।  इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री  प्रकाश पंत ने कहा कि जनपद पिथौरागढ़ विषम भौगोलिक परिस्थितियों वाला क्षेत्र हैं। जहाॅ स्वास्थ्य सुविधाओं का अभाव बना हुआ था। उन्होंने कहा कि वर्ष 2007-2012 के कार्यकाल में इस जनपद में नर्सिंग काॅलेज, इंजीनियरिंग काॅलेज की स्थापना एवं बेस चिकित्सालय का निर्माण कार्य स्वीकृत कराया गया था ताकि जनपद में स्वास्थ्य सुविधाओं को बढ़ाया जा सके। उन्होंने कहा कि हंस फाउण्डेशन के सहयोग से जनपद पिथौरागढ़ के जिला चिकित्सालय की स्वास्थ्य सुविधाओं को और बेहतर किए जाने हेतु आईसीयू यूनिट स्थापित की गयी है। इस यूनिट के स्थापित होने से सीमान्त के लोगों को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध होगी। उन्होंने कहा कि जनपद पेयजल समस्या के समाधान हेतु निर्मित आॅवलाघाट पंपिग योजना से जनपद को पेयजल मिलना शुरू हो जाएगा तथा नगर में पेयजल की समस्या का निदान होगा। इस अवसर पर विधायक  बिशन सिंह चुफाल, सचिव स्वास्थ्य नितेश झा, अपर सचिव स्वास्थ्य  जुगल किशोर पंत, द हंस फाउंडेशन की माता मंगला एवं भोले जी महाराज सहित जिला प्रशासन के अधिकारी, क्षेत्रीय जनता एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित थी।

Leave A Comment