उत्तराखंड : देहरादून में फंसे अन्य राज्यों के लोगों को उनके गंतव्य तक भेजा गया
देहरादून । जिलाधिकारी डाॅ आशीष कुमार श्रीवास्तव ने अवगत कराया है लाॅक डाउन अवधि मे जनपद देहरादून में फंसे अन्य राज्यों के व्यक्तियों को उनके गृह राज्यों भेजे जाने की कार्यवाही गतिमान है। जनपद से अन्य राज्यों व जनपदों को भेजे जाने वाले समस्त व्यक्तियों के स्वास्थ्य परीक्षण एवं थर्मल स्क्रीनिंग के उपरान्त गतंव्य स्थलों के लिए भेजा रहा है। इसी क्रम में आज मणिपुर निवासी 402 व्यक्तियों, अररिया बिहार के 1152 व्यक्तियों को विशेष ट्रेन द्वारा भेजा गया तथा शाम 7 बजे एक और विशेष ट्रेन से 1152 व्यक्तियों को खगड़िया बिहार भेजा जा रहा है। जनपद के महाराणा प्रताप स्पोर्टस कालेज रायपुर से राज्य के अन्य जनपदों हेतु 576 व्यक्तियों को 25 बसों के माध्यम से स्वास्थ्य जांच (थर्मल स्क्रीनिंग) के उपरान्त उनके जनपदों हेतु भेज गया जिनमें, जिनमें टहरी गढवाल के 120, पौड़ी गढवाल के 107, उत्तरकाशी के 44, चमोली के 72, रूद्रप्रयाग के 65, चम्पावत के 43, नैनीताल के 11, अल्मोड़ा के 40, उधमसिंहनगर के 38, बागेश्वर के 13, पिथौरागढ के 16, हरिद्वार के 7 व्यक्तियों को उनके गृह जनपद भेजा गया। इसी प्रकार रूद्रपुर उधमसिंह नगर से ऋषिकेश आये 387 व्यक्तियों को 16 बसों के माध्यम से स्वास्थ्य जांच एवं (थर्मल स्क्रीनिंग) के उपरान्त उनके जनपदों में भेजा गया जिनमें चमोली हेतु 206, हरिद्वार हेतु 12, उत्तकाशी हेतु 25 पौड़ी हेतु 50 रूद्रप्रयाग हेतु 74 एवं देहरादून के 20 स्थानीय व्यक्तियों को उनके घर भेजा गया।