Breaking News:

देहरादून : अखिल भारतीय ब्राह्मण सभा ने रुद्राक्ष के पेड़ों का किया वृक्षारोपण -

Saturday, May 11, 2024

एस्ट्राजेनेका कम्पनी ने दुनियाभर से कोविशील्ड कोरोना टीका वापस मंगाया, जानिए खबर -

Saturday, May 11, 2024

देहरादून : कौन कौन से अवैध बस्तियों पर चलेगा बुलडोजर, जानिए खबर -

Saturday, May 11, 2024

सेंट मेरी स्कूल में “ब्लड डोनेशन कैम्प” का आयोजन, जानिए खबर -

Saturday, May 11, 2024

केजरीवाल जेल से आये बाहर, किया हनुमान का दर्शन, जानिए खबर -

Saturday, May 11, 2024

अक्षय तृतीया पर भव्य चंदन यात्रा दर्शन का आयोजन -

Sunday, May 5, 2024

पहचान : रवि बिजारनिया बने पीआरएसआई देहरादून चैप्टर के अध्यक्ष -

Sunday, May 5, 2024

नगर निगम चुनाव देहरादून : महिलाओ के लिए 34 सीट होंगी आरक्षित -

Sunday, May 5, 2024

केन्या में एक बार फिर बाढ़ और भारी बारिश का कहर 150 लोगो की मौत, -

Wednesday, May 1, 2024

पहचान : पर्यावरण संरक्षण रत्न अवार्ड से अंकित तिवारी हुए सम्मानित -

Wednesday, May 1, 2024

सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार को एमजी मोटर्स ने किया लॉन्च , जानिए खबर -

Sunday, April 28, 2024

देहरादून : भारूवाला ग्रांट वार्ड में सफाई की मांग को लेकर दिया ज्ञापन, जानिए खबर -

Saturday, April 27, 2024

जौनपुर : परीक्षा में “जय श्रीराम ” लिख कॉपिया भरी, पास हुए, अब शिक्षक हुए निलंबित -

Saturday, April 27, 2024

तीन महिलाओं को “वैम्पायर फेशियल” करवाना भारी पड़ा, हो गईं एड्स की शिकार, जानिए खबर -

Saturday, April 27, 2024

कार्यस्थल पर सुरक्षा और स्वास्थ्य: एक सतत प्रयास…. -

Saturday, April 27, 2024

देहरादून की ऋतु सिंह को “मिसेस स्कल्प्टेड परफेक्शन” का मिला खिताब, जानिए खबर -

Saturday, April 27, 2024

राष्ट्रपति ने मेडिकल के 598 विद्यार्थियों को उपाधि प्रदान की -

Tuesday, April 23, 2024

देहरादून : जेल में कैद बंदी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत -

Tuesday, April 23, 2024

“मिस टीन उत्तराखंड” का आयोजन -

Tuesday, April 23, 2024

सत्ता के खातिर समाज को बांटने के लिए धर्म और जातिवाद की राजनीति करते हैं नरेन्द्र मोदीः करन माहरा -

Tuesday, April 23, 2024



उत्कृष्ट कार्य के लिए अधिकारी और कर्मचारी हुए सम्मानित

देहरादून | 70वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर राज्यपाल बेेबी रानी मौर्य ने परेड ग्राउंड में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में ध्वजारोहण किया तथा राष्ट्रीय ध्वज को नमन करते हुए परेड की सलामी ली। इस अवसर पर hb सेना, आई.टी.बी.पी., पुलिस, पीएसी, होमगार्ड, पीआरडी के जवानों सहित एन.सी.सी की टुकड़ियों ने मार्च पास्ट करते हुए राज्यपाल को सलामी दी। राज्य के लोक कलाकारों ने भी अपनी नृत्य कला का मनोहारी प्रदर्शन किया। राज्यपाल मौर्य द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कर्तव्यपरायण पुलिस कर्मियों और उत्कृष्टता एवं सुशासन पुरस्कार हेतु चयनित कार्मिकों को भी सम्मानित किया गया। परेड ग्राउण्ड में आयोजित इस समारोह में प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत, मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह, डी.जी.पी. अनिल रतूड़ी, राज्यपाल सचिव आर के सुधांशु, महानिदेशक सूचना दीपेन्द्र चैधरी सहित पुलिस तथा प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी, जनप्रतिनिधि, विशिष्ट गणमान्य अतिथि एवं जनसामान्य भी उपस्थित थे।

राजभवन में ध्वजारोहण

राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने राजभवन में प्रातः 8ः30 बजे ध्वजारोहण करके राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी। उन्होंने देश की आजादी के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर करने वाले आजादी के महानायकों व संविधान निर्माताओं के प्रति सम्मान और आभार व्यक्त करते हुए उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी। राजभवन में ध्वजारोहण के पश्चात राजभवन के अधिकारियों व कर्मचारियों में मिठाईयां वितरित की। गणतंत्र दिवस के अवसर पर राज्यपाल ने राजभवन में बागवानी का कार्य करने वाले 44 कार्मिकों को ट्रैक सूट भी वितरित किए। राजभवन में रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया जिसमें राजभवन में तैनात कार्मिकों और सुरक्षा कर्मियों द्वारा स्वैच्छिक रक्तदान किया गया।

परेड ग्राउण्ड में गणतंत्र दिवस के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं मार्चपास्ट

गणतंत्र दिवस के अवसर पर परेड ग्राउण्ड में विभिन्न सांस्कृतिक दलों द्वारा छोलिया, गढ़वाली, छपेली, जौनसारी नृत्य का प्रदर्शन किया गया। परेड ग्राउण्ड में जीआईआर आर्मी, आईटीबीपी, उत्तराखण्ड पुलिस, हिमाचल प्रदेश पुलिस, उत्तराखण्ड विशेष पुलिस, महिला दल 40 बटालियन पीएसी, उत्तराखण्ड विशेष पुलिस 31 बटालियन, होमगार्ड, पीआरडी, एनसीसी ब्वाइज, एनसीसी गल्र्स तथा गौरव सेनानी प्लाटून ने मार्चपास्ट में प्रतिभाग किया। मार्चपास्ट करने वाली टुकड़ियों में आईटीबीपी को प्रथम, जीआईआर आर्मी को द्वितीय तथा 40वीं पीएसी महिला टुकड़ी को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम के दौरान एमडीडीए, पर्यटन विभाग उद्योग विभाग, उरेडा, एसडीआरएफ, स्वजल, राष्ट्रीय राजमार्ग, ग्राम्य विकास, स्वास्थ्य विभाग, उद्यान विभाग, शिक्षा विभाग द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों, योजनाओं तथा नीतियों पर आधारित झांकियों का भी प्रदर्शन किया गया। स्वास्थ्य विभाग की झांकी को प्रथम, ऊर्जा विभाग को द्वितीय तथा एम.डी.डी.ए को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।

अग्निशमन पदक तथा राज्यपाल उत्कृष्ट सेवा पदक वितरण

अग्निशमन एवं आपात सेवा, उत्तराखण्ड में नियुक्त माणिक लाल शर्मा तथा हरीश गिरी सेवानिवृत्त अग्निशमन अधिकारियों को सराहनीय सेवा अग्निशमन सेवा पदक प्रदान किए गए। उत्कृष्ट सेवा के लिए वीरेन्द्र सिंह रावत, पुलिस उपाधीक्षक, प्रकाश चन्द्र देवली, पुलिस उपाधीक्षक, धन सिंह तोमर पुलिस उपाधीक्षक, महेश चन्द्र जोशी पुलिस उपाधीक्षक, रमेश कुमार पाल निरीक्षक, राजेन्द्र सिंह नेगी, प्लाटून कमाण्डर को राज्यपाल उत्कृष्ट सेवा पदक प्रदान किया गया। विशिष्ट कार्य के लिए संजय गुंज्याल पुलिस महानिरीक्षक एसडीआरएफ, नवनीत सिंह अपर पुलिस अधीक्षक, संजय उप्रेती निरीक्षक एसडीआरएफ, सतीश शर्मा उपनिरीक्षक ना0पु0 एसडीआरएफ, मनोज सिंह रावत उपनिरीक्षक, रवि चैहान लीडिंग फायरमैन, रोशन कोठारी लीडिंग फायरमैन, वीरेन्द्र प्रसाद काला आरक्षी, सूर्यकान्त उनियाल आरक्षी, मनोज जोशी आरक्षी, विजेन्द्र कुडियाल आरक्षी, प्रवीण सिंह फायरमैन, योगेश रावत फायरमैन, सुशील कुमार आरक्षी, दिगम्बर सिंह आरक्षी को राज्यपाल उत्कृष्ट सेवा पदक प्रदान किया गया।

मुख्यमंत्री उत्कृष्टता एवं सुशासन पुरस्कार 2018

प्रमुख सचिव मनीषा पंवार, निदेशक उद्योग सुधीर चन्द्र नौटियाल, उपमहाप्रबन्धक उद्योग अनुपम द्विवेदी, महाप्रबन्धक सिडकुल झरना कमठान, उपनिदेशक उद्योग शैली डबराल, सहायक महाप्रबन्धक सुश्री राखी को सामूहिक श्रेणी में इन्वेस्टर्स समिट के आयोजन हेतु मुख्यमंत्री उत्कृष्टता एवं सुशासन पुरस्कार 2018 प्रदान किए गए। सचिव आयुष रमेश कुमार सुधांशु, निदेशक आयुष प्रो0 अरूण कुमार त्रिपाठी, निदेशक आई0टी0डी0ए0 अमित कुमार सिन्हा, जिलाधिकारी देहरादून एस0एस0 मुरूगेशन, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक निवेदिता कुकरेती को सामूहिक श्रेणी में अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के आयोजन हेतु पुरस्कृत किया गया। कोसी रूपान्तरण कार्य श्रेणी में तत्कालीन जिलाधिकारी अल्मोड़ा ईवा आशीष तथा केदारनाथ पुननिर्माण कार्य के लिए तत्कालीन उपजिलाधिकारी गोेपाल सिंह चैहान को भी मुख्यमंत्री उत्कृष्टता एवं सुशासन पुरस्कार 2018 पुरस्कार प्रदान किए गए। मुख्यमंत्री उत्कृष्टता एवं सुशासन पुरस्कार 2018 हेतु व्यक्तिगत श्रेणी में उपाध्यक्ष एमडीडीए डाॅ0 आशीष कुमार श्रीवास्तव, उपजिलाधिकारी चतर सिंह चैहान, वन संरक्षक पी0 के0 पात्रो, अधिशासी अभियन्ता नमित रमोेला, खण्ड विकास अधिकारी मनविन्दर कौर, प्राचार्य डा0 भोला झा, निरीक्षक एसडीआरएफ विकास पुण्डीर, वरिष्ठ तकनीकी निदेशक अरविन्द दधिचि, एनआईसी अधिकारी अरूण शर्मा आदि सम्मानित हुए |

Leave A Comment